Dar Jo Jaega

Abhishek Singh

निकले है हम ऐसी राहों पे
पीछे साया है मौत आगे है
निकले है हम ऐसी राहों पे
पीछे साया है मौत आगे है
डर से अंजाना
चाहे कुछ हो अंजाना
रास्ते है गुमराह
मुश्किल है हर राह
आ गये है ऐसी राहों पे
जाने कहाँ लेके यह जाएँगे
ख़ौफ़ का पेहेरा
ख़ौफ़ के पहरो से
साए से रूह से
अंजाने चेहरो से
ख़ौफ़ का पेहेरा
ख़ौफ़ के पहरो से
साए से रूह से
अंजाने चेहरो से

डर जो जाएगा मौत पाएगा
डर जो जाएगा मौत पाएगा

इतने सालों से जो इंतेज़ार था
इन आँखों को एक नया एहसास था
कोई आएगा इन राहों पे
आ गया है अब ना जाएगा
मौत के बादल अब जो छाएँगे
गहरे साए मैं फसते जाएँगे
मेरे साए से होने से रोने से
मेरी कार से यार से जाल से
डर जो जाएगा मौत पाएगा
डर जो जाएगा मौत पाएगा
डर जो जाएगा मौत पाएगा
डर जो जाएगा मौत पाएगा

डर जो जाएगा
मर जाएगा

Curiosità sulla canzone Dar Jo Jaega di Yasser Desai

Chi ha composto la canzone “Dar Jo Jaega” di di Yasser Desai?
La canzone “Dar Jo Jaega” di di Yasser Desai è stata composta da Abhishek Singh.

Canzoni più popolari di Yasser Desai

Altri artisti di Film score