Ishq Tum Mere Ho

Rohit Sharma

इश्क़ तुम मेरे हो, आशिक़ी भी
हर दुआ में माँगा बस तुझे ही
इस लमहे में ज़िंदगी बिता दे
इस क़दर जिएँ कि सब भुला दे
खोने देना जो होश खो जाए
होने देना जो माही हो जाए
दिल को तुझ से, तुझ से राबता है
तू ही मेरे जीने की वजह है
दिल को तुझ से, तुझ से राबता है
तू ही मेरे जीने की वजह है
इश्क़ तुम मेरे हो, आशिक़ी भी
हर दुआ में माँगा बस तुझे ही

बह रही है साँसों में जो ये सरगम
बह जाएँ उसमें चल हम-तुम

लब से करें ना हम कोई बातें
धड़कन कहे और सुने बस धड़कन

पलकों की राहों में से गुज़र के
आँखों में तेरी गुम हो जाएँ हम

खोने देना जो होश खो जाए
होने देना जो माही हो जाए

दिल को तुझ से, तुझ से राबता है
तू ही मेरे जीने की वजह है

दिल को तुझ से, बस तुझ से राबता है
तू ही मेरे जीने की वजह है

Curiosità sulla canzone Ishq Tum Mere Ho di Yasser Desai

Quando è stata rilasciata la canzone “Ishq Tum Mere Ho” di Yasser Desai?
La canzone Ishq Tum Mere Ho è stata rilasciata nel 2019, nell’album “Ishq Tum Mere Ho”.
Chi ha composto la canzone “Ishq Tum Mere Ho” di di Yasser Desai?
La canzone “Ishq Tum Mere Ho” di di Yasser Desai è stata composta da Rohit Sharma.

Canzoni più popolari di Yasser Desai

Altri artisti di Film score