Toh Kya Badla [Intro]

Rishi Thakker, Yashraj Mehra

तकिया कलाम नही मेरे पास
सिर्फ़ तकिया के पास कलाम है मेरे
रोज़ मौत से डरता हू पर शायद
ये सिर्फ़ जीने का भरम है मेरे
करम को मेरे मुझे कर्मा से बचाना है
खुदके सारे पापों को मुझे शब्दों से मिटाना है
ये तो बहाना है की में सिर्फ़ खुदके लिए लिखता हू
बस दर्र इश्स बात का है की कोई सुनने वाला नही है

तो क्या बदला

मै

बड़ी कहानियाँ सर में है च्छेद
ना रुके है कभी कैसे ये खेद
या करोगे भेद,या बनॉगे भेद
औकात से ज़्यादा दिखेगा तो raid
पहले बस में और ये भुत था
हन सुनेंगे लोग मै बना सबूत
में बंबई का लड़का पेर दिल्ली नही दूर
हा खुदको इलाक़ों में बाटू ही क्यू ये मेरे सवाल
मेरे जवाब
मेरी कहानिया
मेरे है ख्वाब
ये मेरे है लोग
जो ढूंढ़ेंगे मुझे पर
पाएँगे खुद को ऐसे ये बोल,तो सुन

Curiosità sulla canzone Toh Kya Badla [Intro] di Yashraj

Quando è stata rilasciata la canzone “Toh Kya Badla [Intro]” di Yashraj?
La canzone Toh Kya Badla [Intro] è stata rilasciata nel 2022, nell’album “Takiya Kalaam”.
Chi ha composto la canzone “Toh Kya Badla [Intro]” di di Yashraj?
La canzone “Toh Kya Badla [Intro]” di di Yashraj è stata composta da Rishi Thakker, Yashraj Mehra.

Canzoni più popolari di Yashraj

Altri artisti di