Matlabi [Interlude]

Mohit Sengupta, Rishi Thakker, Yashraj Mehra

कहानी उस दिन की
बुज़दिल सी सोच मे था
ना जाने चुप चाप में किस बात की खोज मे था
अकेला घर मे, ये ज़िम्मेदारी सर पे
बैठा कमरे मे तभी बचपन का दोस्त दिखा
देखके पूछा मेने, "यहा कैसे भाई तू
Call कर देता इतनी मिलने की थी घाई क्यू
कितने साल के बाद! घरपे सभ ठीक ना
ना बोला कुच्छ भी, पर आख़िर मे चीखा की
चुप्प
बोला मुझे भाई कैसे
हाथ था ये दोस्ती का, मोड़ी तूने ये कलाई कैसे
हम तो साथ में पले बड़े हम साथ खेले
साथ में स्कूल गये और साथ में ही डाट झेले
ग़लती है मेरी की लगाई ये उम्मीद तुझसे
सोचा की खाई से निकालेगा ये भाई खुदसे
साला मतलबी
ना किया तूने याद कभी
या था मै वो सामान, जिससे तू आज़ाद सही

क्या कहा गया है
जाग प्यारे चल ना जाने
स्वप्न पूरा हो ना हो
नीड के पंछी उड़े है
फिर बसेरा हो ना हो
हम मनुज लाचार है उड़ते समय के सामने
कौन जाने रात बीतें
फिर सवेरा, हो

Curiosità sulla canzone Matlabi [Interlude] di Yashraj

Quando è stata rilasciata la canzone “Matlabi [Interlude]” di Yashraj?
La canzone Matlabi [Interlude] è stata rilasciata nel 2022, nell’album “Takiya Kalaam”.
Chi ha composto la canzone “Matlabi [Interlude]” di di Yashraj?
La canzone “Matlabi [Interlude]” di di Yashraj è stata composta da Mohit Sengupta, Rishi Thakker, Yashraj Mehra.

Canzoni più popolari di Yashraj

Altri artisti di