Ye Dil Tere Bin

Sonu Nigam

ये दिल तेरे बिन तडपे रत दिन
तू है बेख़बर
तुझ बिन कुछ नही
अब ये ज़िंदगी मेरे हुंसफर
मेरा दिल तेरा ही हो गया
कुछ ऐसा मई तुझमे खो गया
ये दिल तेरे बिन तडपे रत दिन

मई चाहता हू तुझको हो जाए तू मेरी
कुछ और तो नही है अब आरज़ू मेरी
इश्स कदर मई तुझे प्यार करने लगा
बस तेरे नाम पर जीने मरने लगा
मेरा दिल तेरा ही हो गया
कुछ ऐसा मई तुझमे खो गया
ये दिल तेरे बिन तडपे रत दिन
तू है बेख़बर
तुझ बिन कुछ नही
अब ये ज़िंदगी मेरे हुंसफर

इश्स दिल का पहला पहला अरमान बन गये
तू मेरी ज़िंदगी की पहचान बन गयी
मिल रहे दिल से दिल, बन रही दस्ता
चुप सी है धड़कने
चुप सा है ये समा
मेरा दिल तेरा ही हो गया
कुछ ऐसा मई तुझमे खो गया
ये दिल तेरे बिन तडपे रत दिन
तू है बेख़बर
तुझ बिन कुछ नही
अब ये ज़िंदगी मेरे हुंसफर
मेरा दिल तेरा ही हो गया
कुछ ऐसा मई तुझमे खो गया

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop