Tu Nahin To Teri Yaad Sahi

Bhushan Dua, Nikhil Vinay

तू नहीं तो तेरी याद सही
तू नहीं तो तेरी याद सही
यादों के सहारे जी लेंगे
हम ज़हर ग़मों का पी लेंगे
ख़ुद चाक-गिरेबाँ सी लेंगे

तू नहीं तो तेरी याद सही
तू नहीं तो तेरी याद सही
यादों के सहारे जी लेंगे
हम ज़हर ग़मों का पी लेंगे
ख़ुद चाक-गिरेबाँ सी लेंगे
तू नहीं तो तेरी याद सही
तू नहीं तो तेरी याद सही

यूँ मेरी तरह कोई ना उजड़े
ना मीत किसी मन का बिछड़े

यूँ मेरी तरह कोई ना उजड़े
ना मीत किसी मन का बिछड़े
तोड़ा है मेरा दिल तूने, मगर
किसी और के मत करना टुकड़े
इल्ज़ाम वफ़ा के हँसकर हम
इल्ज़ाम वफ़ा के हँसकर हम
सर देखना अपने ही लेंगे
हम ज़हर ग़मों का पी लेंगे
ख़ुद चाक-गिरेबाँ सी लेंगे
तू नहीं तो तेरी याद सही
तू नहीं तो तेरी याद सही

कभी तुझ को चाँदनी रातों में
याद आए जो हम बरसातों में

कभी तुझ को चाँदनी रातों में
याद आए जो हम बरसातों में
नफ़रत से ही लेना नाम मेरा
कभी ज़िक्र मेरा हो बातों में
रोएँगे सदा, पर भूले से
रोएँगे सदा, पर भूले से
हम नाम तेरा ना कभी लेंगे
हम ज़हर ग़मों का पी लेंगे
ख़ुद चाक-गिरेबाँ सी लेंगे
तू नहीं तो तेरी याद सही
तू नहीं तो तेरी याद सही

इन प्यार की सब तस्वीरों को
और लिखी सब तहरीरों को

इन प्यार की सब तस्वीरों को
और लिखी सब तहरीरों को
एक राख़ का ढेर बना देना
सब ख़ाबों की ताबीरों को
बर्बाद ना अपना वक़्त करो
बर्बाद ना अपना वक़्त करो
हम राहें अपनी नई लेंगे
हम ज़हर ग़मों का पी लेंगे
ख़ुद चाक-गिरेबाँ सी लेंगे
तू नहीं तो तेरी याद सही
तू नहीं तो तेरी याद सही
यादों के सहारे जी लेंगे
हम ज़हर ग़मों का पी लेंगे
ख़ुद चाक-गिरेबाँ सी लेंगे
तू नहीं तो तेरी याद सही
तू नहीं तो तेरी याद सही
तू नहीं तो तेरी याद सही
तू नहीं तो तेरी याद सही

Curiosità sulla canzone Tu Nahin To Teri Yaad Sahi di Sonu Nigam

Chi ha composto la canzone “Tu Nahin To Teri Yaad Sahi” di di Sonu Nigam?
La canzone “Tu Nahin To Teri Yaad Sahi” di di Sonu Nigam è stata composta da Bhushan Dua, Nikhil Vinay.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop