Tu Jahaan

VISHAL DADLANI, SHEKHAR RAVJIANI, JAIDEEP SAHNI

तू जहा मैं वाहा
संग संग यू चालू तेरे जैसे तेरा आसमान
तू जहा मैं वाहा
संग संग यू चालू तेरे जैसे तेरा आसमान

जो धूप निकली छाया बन जाउगा
जो हो तू अकेली साया बन जाउगा
जो उलझन मे हो मान मैं बहलाऊंगा
तुम आ गये हो तो जीना आया है
खुशियों का तुमने यह जाल बिछाया है
खोया है खुद को या सब कुछ पाया है
तू जहा मैं वाहा
संग संग यू चालू तेरे जैसे तेरा आसमान

हो गुम के बदल मुझपे थम जाने दे
बेचैनियो को मुझसे टकराने दे
दुखती हो कोई बात मुझपे आने दे
दिल सोचता था की कोई अपना हो
कोई राज़ ना हो जो उससे रखना हो
आँखे ना खोलू मैं शायद सपना हो
तू जहा मैं वाहा
संग संग यू चालू तेरे जैसे तेरा आसमान

Curiosità sulla canzone Tu Jahaan di Sonu Nigam

Chi ha composto la canzone “Tu Jahaan” di di Sonu Nigam?
La canzone “Tu Jahaan” di di Sonu Nigam è stata composta da VISHAL DADLANI, SHEKHAR RAVJIANI, JAIDEEP SAHNI.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop