Sarfaroshi Ki Tamanna

SAMEER, NADEEM SHRAVAN

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
सरफरोशी सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
देख सकता है तो तू भी देख ले ऐ आसमां
हौंसला ये देख के कातिल बड़ी मुश्किल में है

सरफरोशी सरफरोशी सरफरोशी सरफरोशी
सरफरोशी सरफरोशी सरफरोशी सरफरोशी

अपने ही लहू से हम लिखेंगे अपनी दास्ताँ
ज़ालिमों से छीन लेंगे ये ज़मीं ये आसमां
अपने ही लहू से हम लिखेंगे अपनी दास्ताँ
ज़ालिमों से छीन लेंगे ये ज़मीं ये आसमां
सरफिरे जवान हम तो मौत से भी ना डरें
आज आये देश में ये क्यूँ गँवारा हम करें
मुल्क पे कुर्बान हो ये आरज़ू मेरे दिल में है
सरफरोशी सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है

Curiosità sulla canzone Sarfaroshi Ki Tamanna di Sonu Nigam

Chi ha composto la canzone “Sarfaroshi Ki Tamanna” di di Sonu Nigam?
La canzone “Sarfaroshi Ki Tamanna” di di Sonu Nigam è stata composta da SAMEER, NADEEM SHRAVAN.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop