Sapna Jahan X Tumhi Dekho Naa X Suraj Hua Maddham - MTV Unwind

Anil Pandey

सपना जहाँ दस्तक ना दे
चोखत थी वो आँखें मेरी
बातों से थी तादाद में
खामोशियाँ जाना मेरी
जब से पड़े तेरे कदम
चलने लगी दुनिया मेरी
मेरे दिल में जगह खुदा की खाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा है
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो तेरे आसमान पे आके ठहरा है

बहके बहके से मन
महके महके से तन
उजली उजली फिज़ाओं में है
हाँ आज हम हैं जहाँ
कितनी रंगीनियाँ
छलकी छलकी निगाहों में है
नीली नीली घटाओं से है छन रही
हल्की हल्की रौशनी
तुम्हीं देखो ना, ये क्या हो गया
तुम्हारा हूँ मैं और तुम मेरी
मैं हैरान हूँ, तुम्हें क्या कहूँ
के दिन में हुई कैसे चाँदनी

है खूबसूरत ये पल, सब कुछ रहा है बदल
सपने हकीकत में जो ढल रहे है
क्या सदियों से पुराना है रिश्ता ये हमारा
के जिस तरह तुमसे हम मिल रहे है
यूँही रहे हर दम प्यार का मौसम
यूँही मिलो हमसे तुम जनम जनम
मैं ठेहरा रहा, ज़मीन चलने लगी
धड़का ये दिल, सांस थमने लगी
हाँ, क्या ये मेरा पेहला पेहला प्यार है
सजना, क्या ये मेरा पेहला पेहला प्यार है

Curiosità sulla canzone Sapna Jahan X Tumhi Dekho Naa X Suraj Hua Maddham - MTV Unwind di Sonu Nigam

Chi ha composto la canzone “Sapna Jahan X Tumhi Dekho Naa X Suraj Hua Maddham - MTV Unwind” di di Sonu Nigam?
La canzone “Sapna Jahan X Tumhi Dekho Naa X Suraj Hua Maddham - MTV Unwind” di di Sonu Nigam è stata composta da Anil Pandey.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop