Pucho Na Yaar

NITIN RAIKWAR, SANDEEP CHOWTA

पूछो न यार क्या हुआ
उनका दीदार क्या हुआ
सपने मेरे रंग लाये हाँ लाये
उसने कहा मैं तेरी हूँ जाना
पूछो न यार क्या हुआ

ये सब हुआ कैसे
पिज़्ज़ा का ले के आर्डर
मैं गया बंगले के अंदर
मैंने डिंग डिंग बेल्ल बजाई
फिर क्या होना था ए भाई
मेरे प्यार की खुशबू से
वह खोलने दरवाज़ा आयी
लड़ गयी ये दोनों आँखें
थोड़ी शर्मायी मुस्काई
उसके सीने में भी धक् धक्
मेरे सीने में भी धक् धक्
उसके सीने में भी धक् धक्
मेरे सीने में भी धक् धक्
फिर क्या हुआ
फिर क्या हुआ
फिर क्या हुआ
फिर क्या हुआ
बोल न यार
पूछो न यार क्या हुआ
उनका दीदार क्या हुआ
सपने मेरे रंग लाये हाँ लाये
उसने कहा मैं तेरी हूँ जाना
पूछो न यार क्या हुआ

क्या पुराने रिकॉर्ड की तरह अटक रहा है हा
यार तेरा हमेशा का यही लोचा है
इंटरेस्ट में लाता है और अटका देता है
ओये साला तेरे को मालूम
अपने को कितना खुशी होता है आगे बता

सेलुलर पे कॉल आया
उसने नो का बटन दबाया
टेलीफोन का वह रिसीवर
रख दिया झट से उलट कर
होश था बेहोश भी था
मेरे दिल में जोश भी था
मैंने बोला मैं हूँ आशिक़
तुमको चाहूँ बेताहाशा
मैंने उसका हाथ पकड़ कर
कह दिया जो भी कहना था
मैंने उसका हाथ पकड़ कर
कह दिया जो भी कहना था
फिर क्या हुआ
फिर क्या हुआ
फिर क्या हुआ
फिर क्या हुआ
बता न यार
पूछो न यार क्या हुआ
उनका दीदार क्या हुआ
सपने मेरे रंग लाये हाँ लाये
उसने कहा मैं तेरी हूँ जाना
पूछो न यार क्या हुआ

यह तो कमाल हो गया
तू तो माला माल हो गया
मोहब्बत के ख़ज़ाने में
एक मिनट एक मिनट
उसने कुछ कहा के नहीं हैं

उसने मेरी आँखों में
आँखें डाल कर कहा
हो गयी हूँ मैं तुम्हारी
दिल तुम्हे मैंने दे डाला
मुझको दुनिया की नहीं परवाह
तुम हो मजनूँ मैं हूँ लैला
कौन हो तुम कहाँ से आये
तुमसे मैं ये ना पूछूँगी
तुम मिले सभ कुछ मिला है
तुमको जीवन भर चाहूँगी
फिर कहा बातों बातों में
ले लो मुझको तुम बाहों में
फिर कहा बातों बातों में
ले लो मुझको तुम बाहों में
अब बस हुआ
अब बस हुआ
अब बस हुआ
अब बस हुआ
तू बंद कर फैकना
पकड़ा गया देख ना
करते हैं हम ये दुआ
उस खुदा से
हो जाए सच तेरा सपना यारा
ला ला ला ला ला ला ला

Curiosità sulla canzone Pucho Na Yaar di Sonu Nigam

Chi ha composto la canzone “Pucho Na Yaar” di di Sonu Nigam?
La canzone “Pucho Na Yaar” di di Sonu Nigam è stata composta da NITIN RAIKWAR, SANDEEP CHOWTA.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop