O Mere Dil Ke Chain [O Mere Jeevan Sathi]

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

हम्म हम्म हम्म हम्म
ओ मेरे दिल के चैन
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

अपना ही साया देख के तुम जाने जहाँ शरमा गए
अभी तो ये पेहली मंज़िल है तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा सोचो तो जरा
हाय ऐसे ना आँहें भरा कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

आपका अरमाँ आपका नाम मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलको के सिवा दिल का ठिकाना और नहीं
जंचता ही नहीं आँखो में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

यूँ तो अकेला भी अक़सर गिर के सम्भल सकता हूँ मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा दुनिया बदल सकता हूँ मैं
मांगा है तुम्हें दुनिया के लिये
अब ख़ुद ही सनम फ़ैसला कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन

Curiosità sulla canzone O Mere Dil Ke Chain [O Mere Jeevan Sathi] di Sonu Nigam

Chi ha composto la canzone “O Mere Dil Ke Chain [O Mere Jeevan Sathi]” di di Sonu Nigam?
La canzone “O Mere Dil Ke Chain [O Mere Jeevan Sathi]” di di Sonu Nigam è stata composta da Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop