O Aasman Wale Zameen Par Utar Ke Dekh
ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर के देख
ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर के देख
होती है क्या जुदाई के तू भी बिछड़ के देख
ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर के देख
होती है क्या जुदाई के तू भी बिछड़ के देख
ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर के देख
तू भी तो देख दुनिया में दर्दों का सिलसिला
ग़म की तड़प से, रब मेरे, तू भी तो दिल मिला
हो, पत्थर को पूज-पूज कर...
पत्थर को पूज-पूज कर हम ने ख़ुदा किया
पर तूने मेरे यार को मुझ से जुदा किया
ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर के देख
होती है क्या जुदाई के तू भी बिछड़ के देख
ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर के देख
तेरी ही नेमतें हैं हुस्न, इश्क़ और वफ़ा
किस बात की मिली है मेरे दिल को फिर सज़ा?
तू भी जहाँ में आए...
तू भी जहाँ में आए, करे तू किसी से प्यार
माशूक को पुकार के रोए तू ज़ार-ज़ार
ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर के देख
होती है क्या जुदाई के तू भी बिछड़ के देख
ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर के देख
होती है क्या जुदाई के तू भी बिछड़ के देख
ओ, आसमान वाले, ज़मीं पर उतर के देख