Meri Saanson Mein Samaye

Sameer, Anu Malik

मेरी साँसों में समाए
मुझे सीने से लगाए
हे मेरी साँसों में समाए
मुझे सीने से लगाए
मेरा दिल धड़काये मेरे होश उड़ाए
हो ऐ जानम ओ जानम
आएगी आएगी आएगी जानम
ऐ मेरी साँसों में समाए
हो मुझे सीने से लगाए
ऐ मेरी साँसों में समाए
मुझे सीने से लगाए
मेरा दिल धड़काये मेरे होश उड़ाए
हो जानम ऐ जानम
आएगी आएगी आएगी जानम

मीठा सा दर्द है
थोड़ा सा होश है
अनजानी प्यास है
मिलने का जोश है

सब से हसीन वो नगीना
आएगी पास वो हसीना
उसका दीदार मैं करूंगा
जी भर के प्यार मैं करूंगा

मुझे ऐसे तड़पाये
ओ मुझे वैसे बहकाये
ओ मुझे ऐसे तड़पाये
मुझे वैसे बहकाये
मेरा दिल धड़काये मेरे होश उड़ाए
हो ओ जानम हे जानम
आएगी आएगी आएगी जानम

खुशबू है फूल की साज़ों की रागिनी
मैं उसका चाँद हूँ वो मेरी चांदनी

वो मेरा चैन मेरी जान है
वो मेरे प्यार का जहाँ है
वो मेरे रंग में ढलेगी
वो मेरे संग भी चलेगी

मेरे ख़्वाबों में जो आये
हो मेरी नींदों को चुराए
मेरे ख़्वाबों में जो आये
मेरी नींदों को चुराए
मेरा दिल धड़काये
मेरे होश उड़ाए

हो ऐ जानम ओ जानम
आएगी आएगी आएगी जानम
हे जानम जानम ओ जानम हे जानम

Curiosità sulla canzone Meri Saanson Mein Samaye di Sonu Nigam

Chi ha composto la canzone “Meri Saanson Mein Samaye” di di Sonu Nigam?
La canzone “Meri Saanson Mein Samaye” di di Sonu Nigam è stata composta da Sameer, Anu Malik.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop