Main Pyar Hoon Tera Jaane Na Tu

Faiz Anwar

मैं प्यार हूँ तेरा जाने ना तू
जाने ना तू हाँ माने ना तू
मैं प्यार हूँ तेरा जाने ना तू
जाने ना तू हाँ माने ना तू
तेरा ही आशिक हूँ मैं
मुझको तू पहचान ले
यूं तो मैं मर जाऊंगा
कहना मेरा मान ले
कहना मेरा मान ले
मैं प्यार हूँ तेरा जाने ना तू
जाने ना तू हाँ माने ना तू

आया हूँ मैं पास तेरे ए सनम
दिल में छुपा के लाया तेरे ग़म
क्या करूँ तू बता मेरी है क्या खता
क्यूँ प्यार में मुझे तड़पाये तू
तड़पाये तू क्यूँ तरसाये तू
क्यूँ प्यार में मुझे तड़पाये तू
तड़पाये तू क्यूँ तरसाये तू

मैंने तेरे नाम लिख दी ज़िंदगी ओ ओ
कितनी भी करले मुझसे बेरुखी
ले मेरा इम्तिहान और भी आज़मा
हर सांस में तेरे बस जाऊंगा
एक दिन तुझे हाँ में पाऊँगा
मैं प्यार हूँ तेरा जाने ना तू
जाने ना तू हाँ माने ना तू
तेरा ही आशिक हूँ मैं
मुझको तू पहचान ले
यूं तो मैं मर जाऊंगा
कहना मेरा मान ले
कहना मेरा मान ले
मैं प्यार हूँ तेरा जाने ना तू
जाने ना तू हाँ माने ना तू
मैं प्यार हूँ तेरा जाने ना तू
जाने ना तू हाँ माने ना तू

Curiosità sulla canzone Main Pyar Hoon Tera Jaane Na Tu di Sonu Nigam

Quando è stata rilasciata la canzone “Main Pyar Hoon Tera Jaane Na Tu” di Sonu Nigam?
La canzone Main Pyar Hoon Tera Jaane Na Tu è stata rilasciata nel 2000, nell’album “Jaan ”.
Chi ha composto la canzone “Main Pyar Hoon Tera Jaane Na Tu” di di Sonu Nigam?
La canzone “Main Pyar Hoon Tera Jaane Na Tu” di di Sonu Nigam è stata composta da Faiz Anwar.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop