Main Ki Karaan?
अजीब गल इ जी यादो पे अपना कंट्रोल नहीं रेहँदा
मैनु ओह पल याद नहीं जड़ में पैदा होया
मेरी पहली दिवाली या फिर मेरा पहला खाया परोठा
मैनु याद नहीं
पर दुनियां तो सभ तो मीठी आवाज जड़ में पहली वार सुनी
ो पल मैनु आज वि याद ए
इन्ना सोहणा चेहरा कभी नहीं देखा
तुमको
पहली बार मैंने देखा
बार बार फिर से देखा
देख के भी दिल नहीं भरा
मैं की करां?
तुम से
कर के मीठी मीठी बातें
जाग के गुजारुं रातें
बावला हुआ हूँ इस तरह
मैं की करां?
तेरे बिन कहीं दिल नइयो लगदा
बनके कमला तैनू ही तकदा
मुझ को
बाकी दुनिया से सारी
लगती सिर्फ तुम हो प्यारी
हो मुझे पसंद इस तरह
मैं की करां?
रह के पास तेरे
सौ पचास मेरे
घंटे बीत जाएँ
अब तो पांच ही मिनट में
ऐसा क्यूँ
बन गया निखट्टू
हो के तुझ पे लट्टू
रोमियो हुआ था जैसे लट्टू जूलियट पे
ऐसा क्यूँ
मेरे
होश गुम हुए हैं ऐसे
शब्दों में बताऊँ कैसे
समझो भावनाओं को ज़रा
मैं की करां?
तुमको
पहली बार मैंने देखा
बार बार फिर से देखा
देख के भी दिल नहीं भरा
मैं की करां?
तेरे बिन कहीं दिल नइयो लगदा
बनके कमला तैनू ही तकदा
मुझ को
बाकी दुनिया से सारी
लगती सिर्फ तुम हो प्यारी
हो मुझे पसंद इस तरह
मैं की करां?