Main Duniya Teri Chhod Chala [Remix]

Bhushan Dua, Nikhil Vinay

मैं दुनिया मैं दुनिया तेरी छोड़ चला

मैं दुनिया तेरी छोड़ चला
ओ, मैं दुनिया तेरी छोड़ चला
ज़रा सूरत तो दिखला, जानाँ
दो आँसू ले के आँखों में
दो आँसू ले के आँखों में
तुम लाश पे मेरी आ जाना
मैं दुनिया
ओ, मैं दुनिया तेरी छोड़ चला
ज़रा सूरत तो दिखला, जानाँ

तेरी राहें देखते-देखते ही
साँसों की डोरी टूट गई
मुझे प्यार तुम्हारा मिल ना सका
मेरे दिल की नगरी लुट गई
कहीं ख़बर ना हो जाए दुनिया को
कहीं ख़बर ना हो जाए दुनिया को
मुझे चुपके से दफ़ना जाना
मैं दुनिया
हो, मैं दुनिया तेरी छोड़ चला
ज़रा सूरत तो दिखला, जानाँ

ग़ैरों का दामन थाम बैठे
तुम भूल के प्यार ग़रीबों का
तेरी दीद की नज़रें प्यासी हैं
अब छोड़ दे साथ रक़ीबों का
मैं आख़िर तेरा आशिक़ हूँ
मैं आख़िर तेरा आशिक़ हूँ
आँखों की प्यास बुझा जाना
मैं दुनिया
मैं दुनिया तेरी छोड़ चला
ज़रा सूरत तो दिखला, जानाँ

जब ख़ाक में मिल जाए ख़ाक मेरी
जब तुझ से जुदा मैं हो जाऊँ
जब हो जाए मय्यत दफ़न मेरी
जब गहरी नींद मैं सो जाऊँ
तुम आ कर मेरी तुर्बत पे
तुम आ कर मेरी तुर्बत पे
एक प्यार का दीप जला जाना
मैं दुनिया
ओ, मैं दुनिया तेरी छोड़ चला
ज़रा सूरत तो दिखला, जानाँ

मेरी लहक से हो जब गुज़र तेरा
कुछ देर ज़रा तुम रुक जाना
ज़रा हाथ उठाकर संगदिल को
आँखों से मोती बरसाना
फिर कबर से लिपट के सादिक़ की
फिर कबर से लिपट के सादिक़ की
तुम दिल का हाल सुना जाना
मैं दुनिया
ओ, मैं दुनिया तेरी छोड़ चला
ज़रा सूरत तो दिखला, जानाँ
दो आँसू ले के आँखों में
तुम लाश पे मेरी आ जाना
मैं दुनिया
मैं दुनिया तेरी छोड़ चला
मैं दुनिया तेरी छोड़ चला
मैं दुनिया तेरी छोड़ चला
मैं दुनिया तेरी छोड़ चला
मैं दुनिया तेरी छोड़ चला
मैं दुनिया तेरी छोड़ चला
मैं दुनिया तेरी छोड़ चला

Curiosità sulla canzone Main Duniya Teri Chhod Chala [Remix] di Sonu Nigam

Chi ha composto la canzone “Main Duniya Teri Chhod Chala [Remix]” di di Sonu Nigam?
La canzone “Main Duniya Teri Chhod Chala [Remix]” di di Sonu Nigam è stata composta da Bhushan Dua, Nikhil Vinay.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop