Jagdaati Pahadonwali Maa

Surinder Kohli, Balbir Nirdosh

हे माँ हे माँ हे माँ हे माँ
हे माँ हे माँ हे माँ हे माँ

जगदाती पहाड़ों वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
जगदाती पहाड़ों वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
मेरा और सहारा कोई ना
मेरा और सहारा कोई ना
मेरी लाज बचाने आ जाओ
मेरी लाज बचाने आ जाओ
जगदाती पहाड़ों वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
मेरी बिगड़ी बनाने आजाओ

मैं निर्बल निर्धन दिन बड़ा
मैं घिर गया गम के घेरों में
मां ज्योति रुपा भय हरनी
कहीं डूब ना जाऊं अंधेरों में
कमजोर हूं मैं मैया
कमजोर हूं मैं मैया
मेरी चिंता मिटाने आ जाओ
मेरी चिंता मिटाने आ जाओ
जगदाती पहाड़ो वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
हे माँ हे माँ हे माँ हे माँ
हे माँ हे माँ हे माँ हे माँ

तेरे भरे हुए भंडार है माँ
मोहताज मैं दाने दाने का
तेरे होते हुए दिल कांप रहा
तेरे द्वार के इस दीवाने का
मेरी नाव भंवर में फंसी
मेरी नाव भंवर में फंसी
इसे पार लगाने आ जाओ
इसे पार लगाने आ जाओ
जगदाती पहाड़ो वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ

कहीं एक गरीब की कुटिया ना
लोगों की नजर से गिर जाए
विश्वास के रंगों पर मैया
कहीं पानी ही ना फिर जाए
क्या करूं कुछ सूझे ना
क्या करूं कुछ सूझे ना
कोई राह दिखाने आ जाओ
कोई राह दिखाने आ जाओ
जगदाती पहाड़ो वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
मेरा और सहारा कोई ना
मेरा और सहारा कोई ना
मेरी लाज बचाने आ जाओ
मेरी लाज बचाने आ जाओ
जगदाती पहाड़ों वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
जय माँ जय माँ जय माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ (जय माँ जय माँ)
मेरी लाज बचाने आ जाओ (जय माँ जय माँ)
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ (जय माँ जय माँ)
मेरी लाज बचाने आ जाओ (जय माँ जय माँ)

Curiosità sulla canzone Jagdaati Pahadonwali Maa di Sonu Nigam

Chi ha composto la canzone “Jagdaati Pahadonwali Maa” di di Sonu Nigam?
La canzone “Jagdaati Pahadonwali Maa” di di Sonu Nigam è stata composta da Surinder Kohli, Balbir Nirdosh.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop