Hum The Tum The

SAMEER, NADEEM SAIFI, RATHOD SHRAWAN

हम थे तुम थे हल्की हल्की बरसात थी
हम थे तुम थे हल्की हल्की बरसात थी
वो प्यार का हसीन पल क्या याद हैं तुम्हें
बहके बहके हम दोनो के जज़्बात थे
बहके बहके हम दोनो के जज़्बात थे
वो सोच में डूबी ग़ज़ल क्या याद हैं तुम्हें
हम थे तुम थे हल्की हल्की बरसात थी
वो प्यार का हसीन पल क्या याद हैं तुम्हें

बाहों में भर के मैं तुम्हे
खोया हुआ था प्यार में
बेचैनिया भी थी सनम
उस चैन में करार में
उस चैन में करार में
महकी महकी तन्हाई थी क्या रात थी
एक खाब में गुज़रा वो कल क्या याद हैं तुम्हें
हम थे तुम थे हल्की हल्की बरसात थी
वो प्यार का हसीन पल
क्या याद हैं तुम्हें क्या याद हैं तुम्हें

मासूमियत पे मैं तेरी
कितना फिदा था जाने जा
चेहरे पे तेरे जाने मन
क्या नूर था रवा रवा
क्या नूर था रवा रवा
परबत के नीचे ठहरी हुई जो झील थी
उस झील में खिलता कमाल क्या याद हैं तुम्हें
हम थे तुम थे हल्की हल्की बरसात थी
वो प्यार का हसीन पल
क्या याद हैं तुम्हें क्या याद हैं तुम्हें
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
आ आ आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ आ आ

Curiosità sulla canzone Hum The Tum The di Sonu Nigam

Quando è stata rilasciata la canzone “Hum The Tum The” di Sonu Nigam?
La canzone Hum The Tum The è stata rilasciata nel 2012, nell’album “My Best Collection - Sonu Nigam”.
Chi ha composto la canzone “Hum The Tum The” di di Sonu Nigam?
La canzone “Hum The Tum The” di di Sonu Nigam è stata composta da SAMEER, NADEEM SAIFI, RATHOD SHRAWAN.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop