Hasrat Bhari Nazar

ANUP JALOTA, HARSH BRAHMBHAAT

हसरत भरी नज़र से वो देखता हैं मुझको
हसरत भरी नज़र से वो देखता हैं मुझको
कुच्छ बोलता नही हैं बस सोचता हैं मुझको
हसरत भरी नज़र से वो देखता हैं मुझको

मेरी खबर से मुझको रखता हैं बाख़बर वो
मेरी खबर से मुझको रखता हैं बाख़बर वो
मेरी खबर से मुझको रखता हैं बाख़बर वो
मुझसे जीइया शायद वो जानता हैं मुझको
मुझसे जीइया शायद वो जानता हैं मुझको
कुच्छ बोलता नही हैं बस सोचता हैं मुझको
हसरत भरी नज़र से वो देखता हैं मुझको

उसको मैं माँगता हूँ सजदे में सर जुकाके
उसको मैं माँगता हूँ सजदे में सर जुकाके
उसको मैं माँगता हूँ सजदे में सर जुकाके
दस्ते दुआ उठा के वो माँगता हैं मुझ को
दस्ते दुआ उठा के वो माँगता हैं मुझ को
कुच्छ बोलता नही हैं बस सोचता हैं मुझको
हसरत भरी नज़र से वो देखता हैं मुझको

अब मेरे वास्ते वो इक आईना हैं जैसे
अब मेरे वास्ते वो इक आईना हैं जैसे
अब मेरे वास्ते वो इक आईना हैं जैसे
वो किस कदर सरापा पहचानता हैं मुझको
वो किस कदर सरापा पहचानता हैं मुझको
कुच्छ बोलता नही हैं बस सोचता हैं मुझको
हसरत भरी नज़र से वो देखता हैं मुझको

Curiosità sulla canzone Hasrat Bhari Nazar di Sonu Nigam

Chi ha composto la canzone “Hasrat Bhari Nazar” di di Sonu Nigam?
La canzone “Hasrat Bhari Nazar” di di Sonu Nigam è stata composta da ANUP JALOTA, HARSH BRAHMBHAAT.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop