Haazri Lagaye Dil

Sonu Nigam

तेरी मुस्कान लब मेरी जान बन गयी
तेरी आशिक़ी अब मेरी पहचान बन गयी
मेरी अर्ज़ियों पे कर गौर बेख़बर
इतना जान ले
हाज़री लगाए दिल, हाज़री लगाए दिल
हाज़री लगाए दिल, तेरे गलियारों में
हाज़री लगाए दिल, हाज़री लगाए दिल
हाज़री लगाए दिल, तेरे गलियारों में

पढ़ ले कभी आँखें मेरी
हे बस तेरे नाम सासें मेरी
तेरे याद से हो सवेरे मेरे
तेरी शक्ल से ढलती हो शाम मेरी
मेरी अर्जियों पे क्र गौर
बेखबर इतना जान ले
हाज़री लगाए दिल, हाज़री लगाए दिल
हाज़री लगाए दिल, तेरे गलियारों में
हाज़री लगाए दिल, हाज़री लगाए दिल
हाज़री लगाए दिल, तेरे गलियारों में

मेरी आवारगी बस तेरे वास्ते
तुझपे रुक जाते दिल के सब रास्ते
बेख़बर तू नही तुझको मालूम है
हम तो कायल तेरे ही अंदाज़ के
मेरी अर्ज़ियों पे कर गौर बेख़बर
इतना जान ले
हाज़री लगाए दिल, हाज़री लगाए दिल
हाज़री लगाए दिल, तेरे गलियारों में
हाज़री लगाए दिल, हाज़री लगाए दिल
हाज़री लगाए दिल, तेरे गलियारों में

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop