Dekha Maine Sara Jahan

B.K.N. (lyricist)

[Intro]
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?

[Chorus]
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए

[Post-Chorus]
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?

[Verse 1]
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए

[Verse 2]
दोस्तों से तेरी बातें रोज़ करता हूँ मैं
नाम तेरा अब ले-ले कर आहें भरता हूँ मैं
जब से तू नज़र में आई, बेख़ुदी सी छाई है
हर जगह तुझे ही देखूँ, तेरी धुन समाई है

[Chorus]
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए

[Post-Chorus]
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?

[Verse 3]
सोचता हूँ, "तुझसे मिलकर मैं चुरा लूँ तुझको"
आज दिल की गहराई में आ छुपा लूँ तुझको
दिल्लगी ना कर तू मुझसे, दिल से दिल मिलाने आ
चैन क्यूँ चुराया करती? धड़कनें चुराने आ

[Chorus]
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए

[Post-Chorus]
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?

[Chorus]
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए

Curiosità sulla canzone Dekha Maine Sara Jahan di Sonu Nigam

Quando è stata rilasciata la canzone “Dekha Maine Sara Jahan” di Sonu Nigam?
La canzone Dekha Maine Sara Jahan è stata rilasciata nel 2001, nell’album “Yaad”.
Chi ha composto la canzone “Dekha Maine Sara Jahan” di di Sonu Nigam?
La canzone “Dekha Maine Sara Jahan” di di Sonu Nigam è stata composta da B.K.N. (lyricist).

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop