Dard [Lofi Mix]

LUKE STEELE, JOHN HILL, NICK LITTLEMORE, PETER MAYES, JONATHAN SLOAN

मैं दर्दों को पास बिठा कर ही सोऊँ
मैं दर्दों को पास बिठा कर ही सोऊँ
जो तुझे लगता बारिश है, वो मैं हूँ जो रोऊँ
जो तुझे लगता बारिश है, वो मैं हूँ जो रोऊँ
मैं दर्दों को पास बिठा कर ही सोऊँ

खुशियों से मिलना भूल गए
तुम इतना क्यूँ हमसे दूर गए
कोई किरण इक दिन आएगी
तुम तक हमको ले के जायेगी

मैं राह पे आँख बिछाके ही सोऊँ
मैं राह पे आँख बिछाके ही सोऊँ
जो तुझे लगता बारिश है, वो मैं हूँ जो रोऊँ
जो तुझे लगता बारिश है, वो मैं हूँ जो रोऊँ
मैं दर्दों को पास बिठा कर ही सोऊँ

पंख अगर होते, उड़ के चला मैं आता
रुकता न एक पल
क़ैद ये कैसी ख़ुदा, साँस भी रूठी है
सीने में आजकल
आजकल आजकल आजकल
आजकल आजकल आजकल

मैं दर्दों को पास बिठा कर ही सोऊँ
मैं दर्दों को पास बिठा कर ही सोऊँ
जो तुझे लगता बारिश है, वो मैं हूँ जो रोऊँ
जो तुझे लगता बारिश है, वो मैं हूँ जो रोऊँ
मैं दर्दों को पास बिठा कर ही सोऊँ

हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म

Curiosità sulla canzone Dard [Lofi Mix] di Sonu Nigam

Chi ha composto la canzone “Dard [Lofi Mix]” di di Sonu Nigam?
La canzone “Dard [Lofi Mix]” di di Sonu Nigam è stata composta da LUKE STEELE, JOHN HILL, NICK LITTLEMORE, PETER MAYES, JONATHAN SLOAN.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop