Choodiyan O Choodiyan

Anand Bakshi

हर साजन की एक गोरी है
चंदा के साथ चकोरी है
आ मेरे पास खड़ी हो जा
क्या खूब हमारी जोड़ी है

चूड़िया होय चूड़िया चूड़िया होये
चूड़िया बनती है दुकानो मे
चूड़िया बनती है दुकानो मे
जोड़िया उपर आसमानो मे
चूड़िया बनती है दुकानो मे
जोड़िया उपर आसमानो मे

लो जी एक और दीवाने का
लो जी एक और दीवाने का
नाम लिख लो दीवानो मे

चूड़िया बनती है दुकानो मे
जोड़िया उपर आसमानो मे

हीरे और मोति अनमोल
मिट्टी का नही है कुछ मोल
खुद को तराजू मे तू तोल

तोल जानू, मैं ना जानू मोल
ऐसा काहे होता है बोल
दिल मेरा जाता है डोल
चूमते है जब तेरे गालो को
चूमते है जब तेरे गालो को
झुम के ये झुमके तेरे कानो मे

चूड़िया बनती है दुकानो मे
जोड़िया उपर आसमानो मे

पहले तू करेगी इनकार
फिर तू करेगी इकरार
ऐसे होगा तेरा मेरा प्यार

करना नही मेरा इंतजार
मेरा नही कोई ऐतबार
जाने कौन मेरा दिलदार

कुछ भी हो, कभी जल सकती नही
कुछ भी हो, कभी जल सकती नही
एक शमा दो परवानो मे

सीढ़िया लगती है मकानो है
यारिया नही होती अंजानो मे

मेरे जैसा एक नौजवान तो बता
ढूंढ के हजारों नौजवानों मे

चूड़िया बनती है दुकानो मे
जोड़िया उपर आसमानो मे
चूड़िया बनती है दुकानो मे
जोड़िया उपर आसमानो मे

Curiosità sulla canzone Choodiyan O Choodiyan di Sonu Nigam

Chi ha composto la canzone “Choodiyan O Choodiyan” di di Sonu Nigam?
La canzone “Choodiyan O Choodiyan” di di Sonu Nigam è stata composta da Anand Bakshi.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop