Bahut Chalu Hai Saala

Tabish Romani

एह
अहम् ह्म
हट रे
क्यूँ रे
लगे भोला भाला
है मन का ये काला
लगे भोला भाला है मन का ये काला
दिल मे छाई मस्तियाँ
मुँह पे है रे ताला
घुमाए लड़कियाँ, हाहतो मे है माला
बहुत चालू है साला

लगे भोली भाली
है number one मवाली
है लगे भोली भाली है number one मवाली
मुँह से मीठा मीठा बोले
दिल मे दे ये गाली
लगती है खरी नोट
नोट है ये जाली
बहुत चालू है साली

अच्छा तू भी तो उस दिन
Disco गयी थी, किसके साथ गयी थी
वो तो था एक माना हुआ भाई
ओ हो हो माना हुआ, किसका भाई
मेरा माना हुआ मेरा भाई
भाई का झोल दे के
Theatre disco party
भाई का झोल दे के
Theatre disco party
घूमेगी फ़िरेगी तू जुहू और चौपाटी
चुटकी मे तू लड़को की जेब कर दे खाली
बहुत चालू है साली

उल्टा चोर कोतवाल को दांते
किराए पे सबको दिल बाँटे
तू मुझपे ऐसे उंगली ना उठा
आ हा हा तो वो hi bye करने वाली लड़की कौन थी
वो तो एक दोस्त है बात ना बढ़ा
अरे बाहर से तू सीधा
अंदर से तू टेढ़ा
बाहर से तू सीधा अंदर से तू टेढ़ा
एडा बन के तू तो ख़ाता है रे पेड़ा
दे दूँगी मैं जान जो तूने किया घोटाला
कितना फेक्ति हे साला

Curiosità sulla canzone Bahut Chalu Hai Saala di Sonu Nigam

Chi ha composto la canzone “Bahut Chalu Hai Saala” di di Sonu Nigam?
La canzone “Bahut Chalu Hai Saala” di di Sonu Nigam è stata composta da Tabish Romani.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop