Aakhri Kadam Tak

Mithoon

नज़रों से करम तक
ईमां से धरम तक
नज़रों से करम तक
ईमां से धरम तक
हक़ीक़त से लेकर भरम तक
दुआ से असर तक
ये सारे सफर तक
फरिश्तों के रोशन शहर तक
आँसू से जशन तक
जन्मों से जनम तक
सेहरे को सजा के कफ़न तक

तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक

ये रात काली ढल जाएगी
उल्फ़त की होगी फिर से सुबह
जिस देश आंसू ना दर्द पले
है वादा मैं तुझसे मिलुंगा वहाँ
ज़ख़्मों से मरहम तक
जुदा से मिलन तक
डोली में बीठा के दफ़न तक

तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक
आ आ आ आ
आ आ आ आ
तेरे संग हूँ आखरी क़दम तक

Curiosità sulla canzone Aakhri Kadam Tak di Sonu Nigam

Chi ha composto la canzone “Aakhri Kadam Tak” di di Sonu Nigam?
La canzone “Aakhri Kadam Tak” di di Sonu Nigam è stata composta da Mithoon.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop