Aaja Meri Bahon Mein

Anand Raj, Milind Sagar, Praveen Bhardwaj

आजा मेरी बाहो मे बनके सनम मेरा प्यार
आ आजा मेरी बाहो मे बनके सनम मेरा प्यार
दिल से मिला है दिल उसपे मौसम भी है यार
तू है मैं हू दो बदन मिलने को बेकरार
ऐसे मे तो तन्हाई लगे बहार
आजा मेरी बाहो मे बनके सनम मेरा प्यार
दिल से मिला है दिल उसपे मौसम भी है यार

सिने से सर सर सरके दुपट्टा
कुछ कह रही है हर अदा
ओह सिने से सर सर सरके दुपट्टा
कुछ कह रही है हर अदा

तुम्हारी अदा पे हम मर मिटे है
तुमको नही क्या पता तुमको नही क्या पता

सच है, सच है, हम तो तुमसे गये है हार
ऐसे में तो तन्हाई लगे बहार
आजा मेरी बाहों में बनके सनम मेरा प्यार
दिल से मिला है दिल उस पे मौसम भी है यार

आ आ आ आ आ

क्या देखते हो होंठो से
छू लो होंठो की ये नर्मिया
क्या देखते हो होंठो से
छू लो होंठो की ये नर्मिया

ना दूरिया है ना फ़ासले है
तेरे मेरे दरमिया तेरे मेरे दरमिया

बोले धड़कन जैसे बजने लगे दिल के तार
ऐसे मे तो तन्हाई लगे बहार
आजा मेरी बाहों में बनके सनम मेरा प्यार
दिल से मिला है दिल उसपे मौसम भी है यार

तू है मैं हू दो बदन मिलने को बेकरार
ऐसे मे तो तन्हाई लगे बहार (तन्हाई लगे बहार)
आजा मेरी बाहों में बनके सनम मेरा प्यार (आजा मेरी बाहों में बनके सनम मेरा प्यार)
दिल से मिला है दिल उसपे मौसम भी है यार (दिल से मिला है दिल उसपे मौसम भी है यार)

Curiosità sulla canzone Aaja Meri Bahon Mein di Sonu Nigam

Chi ha composto la canzone “Aaja Meri Bahon Mein” di di Sonu Nigam?
La canzone “Aaja Meri Bahon Mein” di di Sonu Nigam è stata composta da Anand Raj, Milind Sagar, Praveen Bhardwaj.

Canzoni più popolari di Sonu Nigam

Altri artisti di Pop