Guddu Rangeela [Remix]
हो गाली जैसे गंद हैं
मीठे कलाकन्द हैं
गाली जैसे गंद हैं मीठे कलाकन्द हैं
जूते की जोड़ी से जोड़ा है इनका
पव्वा आखा साथ में
चुन्नी लें खैरात में
पव्वा आखा साथ में चुन्नी लें खैरात में
नाडा भी थोड़ा सा ढीला है जिनका
थाली के बैंगन दोनों जन गुड्डू रंगीला
रंगीला रंगीला हाय गुड्डू रंगीला
अरे वैसे जेंटलमैन दोनों जन गुड्डू रंगीला
रंगीला रंगीला हाय गुड्डू रंगीला
रंगीला रंगीला हाय गुड्डू रंगीला
हे हे
दो बागी हे अनुरागी
दोनों के पीछे फिरे मौत भागि
अरे ये भोगी हैं बैरागी
हैं साफ़ आगे से पीछे से दागी
ये लफ़ंडर
ये बवंडर
ये सिकंदर
ये कलंदर
कोई न जाने के दोनों हैं क्या
अरे दोनों पक्के ढीठ हैं
आँसू पीते नीट हैं
दोनों पक्के ढीठ हैं
आँसू पीते नीट हैं
दिल से भी नाता है थोड़ा इनका
बातों की सौदागरी ठोकें सीधा दादागिरी
टट्टू सा दोड्डे है घोडा भी जिनका
थाली के बैंगन दोनों जन गुड्डू रंगीला
रंगीला रंगीला हाय गुड्डू रंगीला
वैसे जेंटलमैन दोनों जन गुड्डू रंगीला
रंगीला रंगीला हाय गुड्डू रंगीला
रंगीला रंगीला हाय गुड्डू रंगीला
रंगीला रंगीला हाय गुड्डू रंगीला
रंगीला रंगीला हाय गुड्डू रंगीला
हो ये पाजी तिकडम बाज़ी
में की दोनों ने की है B A ताज़ी-ताज़्ज़ी
रं रं रंग बिरंगे इनके लहु में
दोड्डे शराफत से पूरी धोकेबाज़ी
कभी मुर्गी
कभी अंडे
कभी रोटी
कभी डंडे (उफ़)
खाके सोते हैं टांगे फैला
अरे पूठि सीधी हरकतें
ढीली ढाली किस्मतें
पूठि सीधी हरकतें ढीली ढाली किस्मतें
लातों के भूतें से रिश्ता है इनका
जाने सारे टोटके पीछे भागें नोट के
चिल्लर से कोई न मतलब जिनका
थाली के बैंगन दोनों जन गुड्डू रंगीला (अहा अहा)
रंगीला रंगीला हाय गुड्डू रंगीला (ओ येह)
वैसे जेंटलमैन दोनों जन गुड्डू रंगीला
रंगीला रंगीला हाय गुड्डू रंगीला (आ आ)
रंगीला रंगीला हाय गुड्डू रंगीला (आ आ)
गुड्डू रंगीला गुड्डू रंगीला