Haule Haule

Chandan Saxena, Dharmendra Kumar Maurya

एक मन्नत माँगी मैंने ख़ुदा से
एक मेरा भी हो हमसफ़र
उसने मुझे फ़िर तुझसे मिलाया
बाक़ी रही ना कोई कसर

मुझे तुझमें मिला मेरा सारा जहाँ
मैंने फ़िर ना दुआ में कभी कुछ माँगा

हौले-हौले तेरे संग जीना आया
हौले-हौले तेरे संग दिल मुस्काया
हौले-हौले तुमसे जुड़ गई राहें
हौले-हौले तेरे संग चलना आया

ये इल्तिजा की थी मैंने ख़ुदा से
एक मेरा भी हो हमसफ़र
तेरा इश्क़ फ़िर मेरे हिस्से में आया
मेरी दुआओं का ये असर

तेरी पलकों तले रहूँ मैं ख़्वाब सा
मेरी साँसों में हो तू ही समाया

हौले-हौले तेरे संग जीना आया
हौले-हौले तेरे संग दिल मुस्काया
हौले-हौले तुमसे जुड़ गई राहें
हौले-हौले तेरे संग चलना आया

तेरे संग सुबह मेरी ख़ुश-रंग है ज़्यादा
ये रंग ना उतरे उम्र-भर
रातें सब मैं करूँ तेरे संग साँझा
बाँहों में तेरी करूँ मैं बसर

तेरी पलकों तले रहूँ मैं ख़्वाब सा
मेरी साँसों में हो तू ही समाया

हौले-हौले तेरे संग जीना आया
हौले-हौले तेरे संग दिल मुस्काया
हौले-हौले तुमसे जुड़ गई राहें
हौले-हौले तेरे संग चलना आया

Canzoni più popolari di Shahid Mallya

Altri artisti di Asiatic music