Tere Naina
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
ओ ओ ओ ओ
नैनो की चाल है, मखमली हाल है
नीची पलकों से बदले समा
नैना शरमाये जो या के भर आए जो
तमाके रुक जाए दोनो जहाँ
रब की नेमत है तेरी निगाहें
जिसमे बसती है उसकी दूवायें
ऐसी नैनो की बातों में कोई क्यूँ ना आए
हो ओ ओ ओ तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
हो ऐसी नैनो की बातों में कोई क्यूँ ना आए
हो ओ ओ ओ तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
आहत खाबों की चाहत धड़कन की
उनके कदमों के है यह निशान
चाहे कुच्छ ना बोलू, चाहे राज ना खोलू
यह समझते है मेरी ज़ुबान
मुझपे बरसी जो तेरी निगाहें
मेरी साँसों में बदली अदाए
हो ऐसे नैनो की बातों में कोई क्यूँ ना आए
हो ओ ओ ओ तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
ऐसी नैनो की बातों में कोई क्यूँ ना आए
हो ओ ओ ओ तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना राहें सज़ा दे, तेरे नैना दूरी मिटा दे
तेरे नैना धड़कन को बढ़ा दे, तेरे नैना पलकों में समा ले
वल्लाह, जख्म पे मरहम तेरे नैना, फूलों पे शबनम तेरे नैना
जाग भूले भूले तेरे नैना, दिल च्छुले च्छुले तेरे नैना
तेरे नैनो के आयेज तो तारे भी शरमाये (सरगम)
तेरे नैना, तेरे नैना
नैनो की चाल है, मखमली हाल है
नीची पलकों से बदले समा
रब की नेमत है तेरी निगाहें
जिसमे बसती है उसकी दूवायें, दूवायें
ऐसी नैनो की बातों में कोई क्यूँ ना आए
ओ ओ ओ ओ तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे नैना रे