Pagalpan

Shafqat Amanat Ali

सेहरा परबत बस्ती और बन
सेहरा परबत बस्ती और बन
तुझे ढूंढ ही लूँगा मैं इक दिन
रहे मेरा सलामत पागलपन
सेहरा परबत बस्ती और बन
सेहरा परबत बस्ती और बन
तुझे ढूंढ ही लूँगा मैं इक दिन
रहे मेरा सलामत पागलपन
सेहरा परबत बस्ती और बन
सेहरा परबत

तुझे ढूंढने वाले को दुनिया
सदा कहती रही है दीवाना
तुझे ढूंढने वाले को दुनिया
सदा कहती रही है दीवाना
पर जिसको लगे है लगन तेरी
वो तो दुनिया से होता है बेगाना
उसे खोजते रहना है तुझको
उसे प्यारा है उसका पागलपन
सेहरा परबत बस्ती और बन
सेहरा परबत बस्ती और बन
तुझे ढूंढ ही लूँगा मैं इक दिन
रहे मेरा सलामत पागलपन
सेहरा परबत बस्ती और बन
सेहरा परबत

मेरे अंदर बाहर तू ही तू
फिर भी ना रुके तेरी जूस्तजू
मेरे अंदर बाहर तू ही तू
फिर भी ना रुके तेरी जूस्तजू
मैं हरदम तेरा विरद करूँ
मैं हरदम तेरा नाम जपु
मुझे तेरी तलब ऐसे मौला
जैसे सूखी ज़मीन माँगे सावन
सेहरा परबत बस्ती और बन
सेहरा परबत बस्ती और बन
तुझे ढूंढ ही लूँगा मैं इक दिन
रहे मेरा सलामत पागलपन
सेहरा परबत बस्ती और बन
सेहरा परबत

Canzoni più popolari di Shafqat Amanat Ali

Altri artisti di Pop rock