Tumm Chaley Aanaa

Sawai Bhatt

अगर मोहब्बत थी नहीं तो
इश्क क्यूँ तूने मुझसे किया
आ दूर जाना चले जाते क्यों
दर्द का सौदा मुझसे किया
है गुजारिश इतनी सी
एक बार चले आना
टूटने से पहले दिल
तूम चले आना
साँसें रुकने से पेहले
तूम चले आना
हो अगर एहसास जो तुमको
तो चले आना

मेरी साँसों में तेरी मोहोब्बत
अब भी बाकि है
आ मेरी साँसों में तेरी मोहोब्बत
अब भी बाकि है
दिल के कोने में तेरी जरुरत
अब भी बाकि है
है गुजारिश इतनी सी
एक बार चले आना
हो अगर एहसास जो तुमको
तो चले आना
साँसें रुकने से पेहेले
तूम चले आना
टूटने से पेहेले दिल
तूम चले आना

Canzoni più popolari di Sawai Bhatt

Altri artisti di Traditional music