Dil Teri Yaad Mein Rotaa Hai

Himesh Reshammiya

तेरी यादों से भीगा हुआ
मेरे दिल का हर एक कोना है
तेरे पहलु में सर रख के
जी भर के रोना है

आ चाहे मैं कहूँ या मैं ना कहूँ
मेरा दिल तेरी याद में रोता है
दिन रात बैरागी मेरा मन
तेरे सपने संजोता है
ओह साँवरे तू आजा
दे जा तू दिल को चैन
चाहत में तेरी तरसे
कबसे मेरे ये नैन

तो आजा रे आजा रे आजा रे आजा
आजा रे आजा रे आजा रे आजा
आजा रे आजा रे आजा रे आजा
आजा रे आजा रे आजा रे आजा
आजा

तू ना जाने तू है मुझमे
हर घड़ी है इक लम्हा
हो रहा है मुश्किल जीना
तेरे बिन मेरा तन्हा

जग ये सारा है बंजारा
मेरे लिए बस तू ही सहारा
तू ही मेरे आसमा का
चमकता सितारा

चाहे मैं कहूँ या मैं ना कहूँ
मेरा दिल तेरी याद में रोता है
दिन रात बैरागी मेरा मन
तेरे सपने संजोता है

ओह साँवरे तू आजा
दे जा तू दिल को चैन
चाहत में तेरी तरसे
कब से मेरे ये नैन
तो आजा रे आजा रे आजा रे आजा
आजा रे आजा रे आजा रे आजा
आजा रे आजा रे आजा रे आजा
आजा रे आजा रे आजा रे आजा
आजा

सरफ़रोशी मुझसे मेरी
कहती है हर पल यही
लौट आये फिरसे ये रातें
लौट आये दिन वही
उन मुलाकातों का वो जादू
कर रहा है मुझे बेकाबू
देदे मुझको फिरसे वोही
चाहतो की खुशबू

चाहे मैं कहूँ या मैं ना कहूँ
मेरा दिल तेरी याद में रोता है
दिन रात बैरागी मेरा मन
तेरे सपने संजोता है

ओ साँवरे तू आजा
दे जा तू दिल को चैन
चाहत में तेरी तरसे
कब से मेरे ये नैन

तो आजा रे आजा रे आजा रे आजा
आजा रे आजा रे आजा रे आजा
आजा रे आजा रे आजा रे आजा
आजा रे आजा रे आजा रे आजा
आजा

Canzoni più popolari di Sawai Bhatt

Altri artisti di Traditional music