Kabhi Aa Jaa

SAAGAR, NUSRAT FATEH ALI KHAN

कभी आ जा सितारो की
छाओ मे बाते करेंगे
बहकी बहारो मे बाते करेंगे
मिलोगे जो तुम बादलो मे
बसर चाँद राते करेंगे
मीठी मीठी बाते करेंगे
कभी आ जा सितारो की
छाओ मे बाते करेंगे

यदि यूही छायी है घटा
रिमझिम बनी है रागिनी
यदि यूही छायी है घटा
रिमझिम बनी है रागिनी
धीमी धीमी लाई है हवा
खुशबू तेरे प्यार की
ठंडी ठंडी सावली
रुत है बहार की
कभी आ जा सितारो की
छाओ मे बाते करेंगे

आज मुझे कहीं से अगर
उड़ने को मिल जाए पर
आज मुझे कहीं से अगर
उड़ने को मिल जाए पर
जानेमन मैं ढूँढ लू
आकाश मे तेरा घर
काटे नहीं कटती ये, घड़ी इंतज़ार की
कभी आ जा सितारो की
छाओ मे बाते करेंगे

एक तेरे प्यार के सिवा
दुनिया मे रखा है क्या
एक तेरे प्यार के सिवा
दुनिया मे रखा है क्या
दिल कहीं लगता नहीं
देखे बिना चेहरा तेरा
सुनले पुकार तू दिल बेकरार की
कभी आ जा सितारो की
छाओ मे बाते करेंगे
बहकी बहारो मे बाते करेंगे
मिलोगे जो तुम बादलो मे
बसर चाँद राते करेंगे
मीठी मीठी बाते करेंगे
कभी आ जा सितारो की
छाओ मे बाते करेंगे

Canzoni più popolari di Salma Agha

Altri artisti di Film score