Har Pal Meri Ankhon Mein

A BOBBY, MASROOR ANWAR

साँस भी लूँ तो मेरे लबों पे
साँस भी लूँ तो मेरे लबों पे नाम तेरा ही आता है
हर पल मेरी आँखों में प्यार तेरा लहराता है

साँस भी लूँ तो मेरे लबों पे नाम तेरा ही आता है
हर पल मेरी आँखों में प्यार तेरा लहराता है

मैने तुझे बड़ी देर में जाना तू है मेरा ख़्वाब सुहाना
मैने तुझे बड़ी देर में जाना तू है मेरा ख़्वाब सुहाना
ख़्वाब सुहाना
ख़्वाब हकीकत बन जाए तो दिल को सुकूँ मिल जाता है
हर पल मेरी आँखों में प्यार तेरा लहराता है

दूर हूँ मै दुनिया के गम से ये सब कुछ है तेरे करम से
दूर हूँ मै दुनिया के गम से ये सब कुछ है तेरे करम से
तेरे करम से हर एक मौसम मेरे दिल में प्यार के रंग सजाता है
हर पल मेरी आँखों में प्यार तेरा लहराता है

दिल में तू आबाद है ऐसे फूल बदन में खुशबू जैसे

दिल में तू आबाद है ऐसे फूल बदन में खुशबू जैसे
खुशबू जैसे

तोड़ नहीं सकता जो कोई (तोड़ नहीं सकता जो कोई)
तुझसे मेरा वो नाता है (तुझसे मेरा वो नाता है)
हर पल मेरी आँखों में (हर पल मेरी आँखों में)
प्यार तेरा लहराता है(प्यार तेरा लहराता है)

साँस भी लूँ तो मेरे लबों पे नाम तेरा ही आता है
हर पल मेरी आँखों में

प्यार तेरा लहराता है (प्यार तेरा लहराता है)

Canzoni più popolari di Salma Agha

Altri artisti di Film score