Tere Bin

Raghav Chaitanya, Shashank Tyagi

तू मेरा है, मेरा है तू
मैं तेरा हूँ , तेरा रहूं
तू मेरा है, मेरा है तू
तू ही दे बता, मैं कैसे जियुं
थोड़ी-थोड़ी जगह तू भरे
थोड़ी जगह मैं भरूं
थोड़ी-थोड़ी जगह तू भरे
थोड़ी जगह मैं भरूं
कैसे हुआ ये की हम जी ना सके तेरे बिन
कैसे हुआ ये की हम कुछ भी नहीं तेरे बिन
कैसे हुआ ये की हम जी ना सके तेरे बिन
कैसे हुआ ये की हम कुछ भी नहीं तेरे बिन
दिल मेरा ये ना जाने क्यूँ
संग तेरे ही चलता है यून
दिल मेरा ये ना जाने क्यूँ
आने से तेरे ये संभाला है यून
आधा-अधूरा सा था जो
सभी पूरा हुआ वो अभी
आधा-अधूरा सा था जो
सभी पूरा हुआ वो अभी
कैसे हुआ ये की हम जी ना सके तेरे बिन
कैसे हुआ ये की हम कुछ भी नहीं तेरे बिन
कैसे हुआ ये की हम जी ना सके तेरे बिन
कैसे हुआ ये की हम कुछ भी नहीं तेरे बिन

कैसे लगे अब ये (कैसे लगे अब ये)
कैसे लगे अब ये तेरे बिना दिल मेरा
कैसे हुए ये की हम कुछ भी नहीं तेरे बिन

Canzoni più popolari di Raghav Chaitanya

Altri artisti di Film score