Choti Choti Galtiyan

Rakesh Kumar

तेरे बिना आधा
तेरे संग ज्यादा
लगे मुझे मेरा जहाँ

दिल सीधा साधा
कर बैठा वादा
तेरे बिना जाऊं कहाँ

हो लाखों तकरारें होंगी
सौ सौ दरारें होंगी
पर कभी ना होंगी दूरियां

छोटी छोटी तेरी गलतियां मंजूर है
छोटी छोटी तेरी गलतियां

हो खूबियों के जैसी
लग रही है दिल को
है जो ये तेरी खामियां

हो छोटी छोटी तेरी गलतियां मंजूर है
छोटी छोटी तेरी गलतियां

तेरी सादगी अच्छी लगती है मुझे
तेरी जूठी बात सच्ची लगती है मुझे
तेरे संग बांधे है जन्मो के धागे
बाकी हर डोर कच्ची लगती है मुझे

चुना तुझे है लाखो में
रखूँगा मैं सर आँखो पे
तेरी सारी गुस्ताखियाँ

छोटी छोटी तेरी गलतियां मंजूर है
छोटी छोटी तेरी गलतियां

हो खूबियों के जैसी
लग रही है दिल को
है जो ये तेरी खामियां

हो छोटी छोटी तेरी गलतियां मंजूर है
छोटी छोटी तेरी गलतियां

हर एक सांस मेरी तेरे वास्ते है
एक बस तुझ तक मेरे रास्ते है
दिल तेरे दिल के करीब आ गया है
अब फासलों पे सब फासले है

दुनियां मांगे चांदी सोना
मुझे बस तेरा होना
मांगू मैं तो तेरी यारियां

छोटी छोटी तेरी गलतियां मंजूर है
छोटी छोटी तेरी गलतियां

हो खूबियों के जैसी
लग रही है दिल को
है जो ये तेरी खामियां

हमम छोटी छोटी तेरी गलतियां मंजूर है
छोटी छोटी तेरी गलतियां

Curiosità sulla canzone Choti Choti Galtiyan di Papon

Chi ha composto la canzone “Choti Choti Galtiyan” di di Papon?
La canzone “Choti Choti Galtiyan” di di Papon è stata composta da Rakesh Kumar.

Canzoni più popolari di Papon

Altri artisti di Electro pop