Vande Mataram

Amitabh Bhattacharya

आ आ आ आ आ

जूतों के फीते बाँधकर
कंधों पे बस्ते लाद कर
टुकड़ी हम बेपरवाहों की
चल पड़ने को तैयार है
कट्टी है अपनी नींद से
ज़िम्मेदारी से प्यार है
मरने से ना कतराते हैं
डर जाने से इनकार है

वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
खाई है तेरी हिफ़ाज़त की कसम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
देखें कितना तेरे दुश्मन में है दम

ना कोई शाबाशी, ना कोई ताली
Duty पे कटती है ईद और दीवाली
जोखम लेने के बदले मिलती है
घर पे रूठी-रूठी सी घरवाली, घरवाली
घरवाली का दिल तोड़कर
गृहस्थी पीछे छोड़कर
पलटन हम जैसे बाज़ों की (बाज़ों की)
फिर उड़ने को तैयार है (उड़ने को तैयार है)
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
खाई है तेरी हिफ़ाज़त की कसम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम (वन्दे मातरम, वन्दे मातरम)
देखें कितना तेरे दुश्मन में है दम
ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ
वन्दे, वन्दे मातरम

Curiosità sulla canzone Vande Mataram di Papon

Quando è stata rilasciata la canzone “Vande Mataram” di Papon?
La canzone Vande Mataram è stata rilasciata nel 2019, nell’album “Vande Mataram”.
Chi ha composto la canzone “Vande Mataram” di di Papon?
La canzone “Vande Mataram” di di Papon è stata composta da Amitabh Bhattacharya.

Canzoni più popolari di Papon

Altri artisti di Electro pop