Nashili Bahot Hai Sharaabe

Hafeez Jalandhari

नशीली बहोत है शराब-ए-मोहब्बत नशा शोख आँखों से छलकाइएगा
नशीली बहोत है शराब-ए-मोहब्बत नशा शोख आँखों से छलकाइएगा
सितमगर है पीने पीलाने का मौसम नज़र से हमें भी पीला जाइएगा

महकता हुआ खूबसूरत समा हैं धड़कते दिलो में मोहोब्बत जवां हैं
महकता हुआ खूबसूरत समा हैं धड़कते दिलो में मोहोब्बत जवां हैं
तबस्सुम की शोखी से जाने बहारा घड़ी दो घड़ी फूल बरसाइएगा
तबस्सुम की शोखी से जाने बहारा घड़ी दो घड़ी फूल बरसाइएगा

मुक़द्दर पे जी भर के आँसू बहालूँ शिकस्ता मोहब्बत पे मातम मनालूँ
मुक़द्दर पे जी भर के आँसू बहालूँ शिकस्ता मोहब्बत पे मातम मनालूँ
दबालू ज़रा दर्द ए दिल की कसक को बड़े शौक से फिर चले जाइएगा
दबालू ज़रा दर्द ए दिल की कसक को बड़े शौक से फिर चले जाइएगा

सितम टूटा हैं जब कभी ज़िंदगी पर ज़माना हँसा हैं सादा बेकसी पर
सितम टूटा हैं जब कभी ज़िंदगी पर ज़माना हँसा हैं सादा बेकसी पर
मेरे प्यार में बेबसी देखने का ज़रा आप भी शौक फरमाईएगा
मेरे प्यार में बेबसी देखने का ज़रा आप भी शौक फरमाईएगा

मेरे साथ साहिल दो आँसू बहाकर मेरी आरज़ू की चिता को जलाकर
मेरे साथ साहिल दो आँसू बहाकर मेरीआरज़ू की चिता को जलाकर
मेरे लाश-ए-दिल को ठिकाने लगा कर बड़े शौक से फिर चले जाइएगा
मेरे लाश-ए-दिल को ठिकाने लगा कर बड़े शौक से फिर चले जाइएगा
नशीली बहोत है शराब-ए-मोहब्बत नशा शोख आँखों से छलकाइएगा
सितमगर है पीने पीलाने का मौसम नज़र से हमें भी पीला जाइएगा
नशीली बहोत है

Curiosità sulla canzone Nashili Bahot Hai Sharaabe di Pamela Singh

Chi ha composto la canzone “Nashili Bahot Hai Sharaabe” di di Pamela Singh?
La canzone “Nashili Bahot Hai Sharaabe” di di Pamela Singh è stata composta da Hafeez Jalandhari.

Canzoni più popolari di Pamela Singh

Altri artisti di Traditional music