Aye Mere Humsafar Ab Mujhe Raat Din

Majrooh Sultanpuri, Faaiz Anwar

हु हु हु हु हु हु हु हु
हु हु हु हु हु हु हु हु

तुमको देखे बिना
चैन मिलता नहीं
दिल पे अब तो कोई
ज़ोर चलता नहीं (ज़ोर चलता नहीं)

हर पल ढूंढे नज़र
तुमको ही जानेमन
हद से बढ़ने लगा
मेरा दीवानापन
कैसे ना मिलेगी
मंज़िल प्यार की

ऐ मेरे हमसफ़र
एक ज़रा इंतज़ार
सुन सदाए दे रही है
मंज़िल प्यार की

ऐ मेरे हमसफ़र (ऐ मेरे हमसफ़र)
एक ज़रा इंतज़ार (एक ज़रा इंतज़ार)
सुन सदाए दे रही है (सुन सदाए दे रही है)
मंज़िल प्यार की (मंज़िल प्यार की)

आ आ आ ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ

अब है जुदाई का मौसम
दो पल का मेहमान
कैसे ना जायेगा अँधेरा
क्यूँ ना थमेगा तूफ़ान

जादू है कैसा
दिल की लगी में
डूब गया हूँ
इस बेखुदी में
अब मुझे रात दिन
तुम्हारा ही ख्याल है

अब मुझे रात दिन
तुम्हारा ही ख्याल है

क्या कहूं प्यार में
दीवानो जैसा हाल है
दीवानो जैसा हाल है
तुम्हारा ही ख्याल है ओ ओ है है है

ऐ मेरे हमसफ़र (है है है ला ला ला ला)
व्हो व्हो ला ला
ऐ मेरे हमसफ़र (आ आ ला ला ला)
व्हो व्हो आ आ आ आ
ऐ मेरे हमसफ़र (ला ला ला ला)

Curiosità sulla canzone Aye Mere Humsafar Ab Mujhe Raat Din di Palak Muchhal

Chi ha composto la canzone “Aye Mere Humsafar Ab Mujhe Raat Din” di di Palak Muchhal?
La canzone “Aye Mere Humsafar Ab Mujhe Raat Din” di di Palak Muchhal è stata composta da Majrooh Sultanpuri, Faaiz Anwar.

Canzoni più popolari di Palak Muchhal

Altri artisti di Asiatic music