Aa Leke Chalu Tujhko

GAURAV SANSANWAL

आ लेके चलूं तुझको
इक ऐसे देश में
आ लेके चलूं तुझको
इक ऐसे देश में
मिलती हैं जहाँ खुशियाँ
परियों के भेस में
मिलती हैं जहाँ खुशियाँ
परियों के भेस में
परियों के भेस में
आ लेके चलूं तुझको

हो चाँद चाहे आधा
हो फिर भी रोशनी
हो चाँद चाहे आधा
हो फिर भी रोशनी
उम्मीद जो ना छूटे
हर बात है बनी
रातों के सुर से निकले
सुबह की रागिनी
लॉरी तुझे सुनाऊ
लॉरी तुझे सुनाऊ
बचपन की एक मैं
लॉरी तुझे सुनाऊ
बचपन की एक मैं
मिलती हैं जहाँ खुशियाँ
परियों के भेस में
मिलती हैं जहाँ खुशियाँ
परियों के भेस में
परियों के भेस में
आ लेके चलूं तुझको

मैं आसमान को खिड़कियों से
घर में ला दू
मैं आसमान को खिड़कियों से
घर में ला दू
सारे के सारे तारे
यहाँ चुन के ला दू
सपनो में रंग मॅन के
यू ही भरती आई हूँ
हर दर्द भूल जाऊ
हर दर्द भूल जाऊ
यू ही खेल खेल में
हर दर्द भूल जाऊ
यू ही खेल खेल में
मिलती हैं जहाँ खुशियाँ
परियों के भेस में
मिलती हैं जहाँ खुशियाँ
परियों के भेस में
परियों के भेस में
आ लेके चलूं तुझको

देना तू मॅन की शक्ति
मालिक मेरे मुझे
देना तू मॅन की शक्ति
मालिक मेरे मुझे
मेरी कथा व्यथा
है सब पता तुझे
मैं जब भी डग मगाऊ
तू थामना मुझे
छोड़े हैं स्वप्न सारे
छोड़े हैं स्वप्न सारे
तेरी देख रेख में
छोड़े हैं स्वप्न सारे
तेरी देख रेख में
मिलती हैं जहाँ खुशियाँ
परियों के भेस में
मिलती हैं जहाँ खुशियाँ
परियों के भेस में
परियों के भेस में
आ लेके चलूं तुझको
हम्म हम्म ल ला ला हम्म हम्म ल ला ला हम्म हम्म

Curiosità sulla canzone Aa Leke Chalu Tujhko di Palak Muchhal

Chi ha composto la canzone “Aa Leke Chalu Tujhko” di di Palak Muchhal?
La canzone “Aa Leke Chalu Tujhko” di di Palak Muchhal è stata composta da GAURAV SANSANWAL.

Canzoni più popolari di Palak Muchhal

Altri artisti di Asiatic music