People [Reprise]

JONATHAN HUGH QUARMBY, NEIL RICHARD ORMANDY, NIKHIL D'SOUZA

हो हो हो हो हो हो
बचपन बेपरवाह
गलियों में खिला
हद अनहद जहाँ
मासूम कारवाँ
वो रहते उँचुए
गर बदले ना उन्हे
हम कहके ज़िंदगी
जो नहीं सही
हम एक से हैं
फिर क्यूँ यह फ़ासले हैं
रंग अलग हो, तो क्या
साँसों में तो है इक हवा

हम एक से हैं (हम एक से हैं)
फिर क्यूँ यह फ़ासले हैं (फिर क्यूँ यह फ़ासले हैं)

क्यूँ ना जाने हम यह की
थोड़े से प्यार की है बस कमी
परिंदे ख्वाबों के
थामे हाथ, उड़े
नाचे सारी रात
खुशी लेके साथ
इक दिन वो देख ले
खफा से ख्वाब हुए
वो कहेंगे यही ज़िंदगी
जो नहीं सही

हम एक से हैं (हम एक से हैं)
फिर क्यूँ यह फ़ासले हैं (फिर क्यूँ यह फ़ासले हैं)

रंग अलग हो, तो क्या
साँसों में तो है इक हवा

हम एक से हैं (हम एक से हैं)
फिर क्यूँ यह फ़ासले हैं (फिर क्यूँ यह फ़ासले हैं)

क्यूँ ना जाने हम यह की
थोड़े से प्यार की है बस कमी
हम दे गर तोड़ा प्यार
मिलेगा बेशुमार
भूले से ना भूलें हम एक दिल हैं
हो हो हो हो हो हो

हम एक से हैं (हम एक से हैं)
फिर क्यूँ यह फ़ासले हैं (फिर क्यूँ यह फ़ासले हैं)

रंग अलग हो, तो क्या
साँसों में तो है इक हवा

हम एक से हैं (हम एक से हैं)
फिर क्यूँ यह फ़ासले हैं (फिर क्यूँ यह फ़ासले हैं)

क्यूँ ना जाने हम यह की
थोड़े से प्यार की है बस कमी

Curiosità sulla canzone People [Reprise] di Nikhil D'souza

Quando è stata rilasciata la canzone “People [Reprise]” di Nikhil D'souza?
La canzone People [Reprise] è stata rilasciata nel 2020, nell’album “People”.
Chi ha composto la canzone “People [Reprise]” di di Nikhil D'souza?
La canzone “People [Reprise]” di di Nikhil D'souza è stata composta da JONATHAN HUGH QUARMBY, NEIL RICHARD ORMANDY, NIKHIL D'SOUZA.

Canzoni più popolari di Nikhil D'souza

Altri artisti di Pop rock