Mauja

Gaurav Pandey

हो हो ओ हो हो ओ व्हो व्हो हो हो ओ

है सुबह नयी
नयी है पहर
चल छ्चोड़ के सारे फिकर
रुकना है क्यूँ बँधे कौन हूमें
आसमान है अपना घर

होना है जो होने दो
आ जी ले ज़िंदगी
कुछ वक्त की है खुशी
फिर कहाँ यह आवारगी

मौजा माना लाइए (मौजा माना लाइए)
मौजा माना लाइए (मौजा माना लाइए)

माना ले जी

तू ही खुशी (तू ही खुशी)
तुझे वजह बना लाइए (तुझे वजह बना लाइए)

जीने की

मौजा माना लाइए (मौजा माना लाइए)
मौजा माना लाइए (मौजा माना लाइए)

माना लाइए जी

तू ही खुशी (तू ही खुशी)
तुझे वजह बना लाइए (तुझे वजह बना लाइए)

जीने की

हो हो हो हो हो
इक नयी राहों पे
चलो चलें हम

चलो चलें हम

खुद में खुद को
तलाशें चलो संग
ख्वाब कुछ अधूरे
जो हैं पुर करने यहाँ
दिल तो दिल रूह से भी है
देखो जुड़े हम
खोना है तुझमे ही
मुझको कुछ इस क़दर
मिल जाए इक दूजे में
जैसे राहों के संग डगर

मौजा माना लाइए (मौजा माना लाइए)
मौजा माना लाइए (मौजा माना लाइए)

माना ले जी

तू ही खुशी (तू ही खुशी)
तुझे वजह बना लाइए (तुझे वजह बना लाइए)

जीने की

मौजा माना लाइए (मौजा माना लाइए)
मौजा माना लाइए (मौजा माना लाइए)

माना लाइए जी

तू ही खुशी (तू ही खुशी)
तुझे वजह बना लाइए (तुझे वजह बना लाइए)

जीने की

Curiosità sulla canzone Mauja di Nikhil D'souza

Chi ha composto la canzone “Mauja” di di Nikhil D'souza?
La canzone “Mauja” di di Nikhil D'souza è stata composta da Gaurav Pandey.

Canzoni più popolari di Nikhil D'souza

Altri artisti di Pop rock