Teri Adaaon Mein [Remix]

Pranay Rijia

तेरी अदाओ मे जादु सा है

तेरी अदाओ मे जादु सा है
तेरी आँखो मे एक जुनून सा है
तेरी अदाओ मे जादु सा है
ओ तेरी आँखो मे एक जुनून सा है
तेरी लब तेरी रूह को तेरी बही के सकूँ को
मैने जाना है तेरे ख़यालो को हो
तूही तो मेरी दुआ है तूही जीने की वजह है
तेरे बिन बिताउ कैसे लम्हो को

तुझमे हू बसा तुझमे हू जुड़ा
तू जो मेरे पास हो मिट जाए ये समा
हर लम्हा मेरा हर ज़ररा मेरा
माँगे तुझको ही ये हर दम आ नज़दीक आ

तेरी लब तेरी रूह को तेरी बहिन के सकूँ को
मैने जाना है तेरे ख़यालो को हो
तूही तो मेरी दुआ है तूही जीने की वजह है
तेरे बिन बिताउ कैसे लम्हो को

Canzoni più popolari di Mustafa Zahid

Altri artisti di Pop rock