To Phir Aao - Lofi Edit

Pritam, Sayeed Quadri

तो फिर आओ, मुझको सताओ
तो फिर आओ, मुझको रुलाओ

दिल बादल बने, आँखें बहने लगे
आहें ऐसे उठे, जैसे आँधी चले
तो फिर आओ, मुझको सताओ
तो फिर आओ मुझको रुलाओ
आ भी जाओ, आ भी जाओ
आ भी जाओ

ग़म ले जा तेरे, जो भी तूने दिए
या फिर मुझको बता, इनको कैसे सहें
तो फिर आओ मुझको सताओ
तो फिर आओ मुझको रुलाओ
आ भी जाओ

अब तो इस मंज़र से
मुझको चले जाना है
जिन राहों पे मेरा यार है
उन राहों को मुझे पाना है
तो फिर आओ मुझको सताओ
तो फिर आओ मुझको रुलाओ
आ भी जाओ

Canzoni più popolari di Mustafa Zahid

Altri artisti di Pop rock