Zindagi Ne Kiye

Sameer

तू सब देखे, देख के सब कुछ
करले आँखे बंद, मालिक कैसे
तेरी धरती से, होगा पाप का अंत

पाप का अंत, पाप का अंत

जिंदगी ने किए ऐसे जुल्मो सितम
जीते जी मार गये तेरी दुनिया मे हम
कहा सोया है तू भगवान
कहा सोया है तू भगवान
जिंदगी ने किए ऐसे जुल्मो सितम
जीते जी मर गये तेरी दुनिया मे हम
कहा सोया है तू भगवान
कहा सोया है तू भगवान

आ आ आ आ आ

ओ ओ ओ ओ ओ

एक अबला की यूँ आबरू लूट ली
दिन दहाड़े किसी ने यहा
आज धरती तेरी क्यू नही फट गयी
क्यू ना टूटा तेरा आसमान
खोल आँखे ज़रा देख मुड़कर कभी
क्या है दुनिया तेरी, क्या है ये जिंदगी
क्या से क्या हो गये इंसान
कहा सोया है तू भगवान

आ आ आ आ आ

तेरे होते हुए एक मासूम पर
जुल्म ऐसा जिन्होने किया
देखना है मुझे वो अदालत तेरी
उनका करती है क्या फ़ैसला
तू भले चुप रहे चुप मैं कैसे रहु
बन के ज्वालामुखी क्यू ना मैं फूँक दूं
तेरी धरती तेरा आसमान
कहा सोया है तू भगवान

कहा सोया है तू भगवान

कहा सोया है तू भगवान

Curiosità sulla canzone Zindagi Ne Kiye di Mohammed Aziz

Chi ha composto la canzone “Zindagi Ne Kiye” di di Mohammed Aziz?
La canzone “Zindagi Ne Kiye” di di Mohammed Aziz è stata composta da Sameer.

Canzoni più popolari di Mohammed Aziz

Altri artisti di Film score