Jahan Zindagi Ka

Arjan Das

जहाँ ज़िंदगी का बसने चला हूँ
वो रूठे हैं उनको मानने चला हूँ
वो रूठे हैं उनको मानने चला हूँ
जहाँ ज़िंदगी का बसने चला हूँ

मेरा होसला देखा ले तू भी ज़ालिम
उठा कर भी घाम मुश्कूराने चला हूँ
मेरा होसला देखा ले तू भी ज़ालिम
उठा कर भी घाम मुश्कूराने चला हूँ
वो रूठे हैं उनको मानने चला हूँ
वो रूठे हैं उनको मानने चला हूँ
जहाँ ज़िंदगी का बसने चला हूँ

हसीनो वो गलिया भी तक जवान हैं
जहाँ में जवानी लूटने चला हूँ
हसीनो वो गलिया भी तक जवान हैं
जहाँ में जवानी लूटने चला हूँ
वो रूठे हैं उनको मानने चला हूँ
वो रूठे हैं उनको मानने चला हूँ
जहाँ ज़िंदगी का बसने चला हूँ

उन्हें तो बुझाने की ज़िद हो गयी हैं
मैं शमाए मोहब्बत जलाने चला हूँ
उन्हें तो बुझाने की ज़िद हो गयी हैं
मैं शमाए मोहब्बत जलाने चला हूँ
वो रूठे हैं उनको मानने चला हूँ
वो रूठे हैं उनको मानने चला हूँ
जहाँ ज़िंदगी का बसने चला हूँ.

Curiosità sulla canzone Jahan Zindagi Ka di Manhar Udhas

Quando è stata rilasciata la canzone “Jahan Zindagi Ka” di Manhar Udhas?
La canzone Jahan Zindagi Ka è stata rilasciata nel 2009, nell’album “Aap Ki Pasand”.
Chi ha composto la canzone “Jahan Zindagi Ka” di di Manhar Udhas?
La canzone “Jahan Zindagi Ka” di di Manhar Udhas è stata composta da Arjan Das.

Canzoni più popolari di Manhar Udhas

Altri artisti di Film score