Jaan O Meri Jaan

Anand Bakshi

मैंने रखली जान हथेली पे
मैं सड़के प्रेम पहेली पे
मुझको नहीं जीना मरना है
जल्दी करलो जो करना है
मुझे दरया विच डूब जाने दो
ठहरो तूफान तोह आने दो

जान ओ मेरी जान
जान ओ मेरी जान
मेरे सीने मैं तेरा दिल धड़के
तेरे सीने में मेरा दिल
मेरे सीने मैं तेरा दिल धड़के
तेरे सीने में मेरा दिल
अलग अलग अब्ब जीना है
मुश्किल मरना है आसान
मेरे सीने मैं तेरा दिल धड़के
तेरे सीने में मेरा दिल
अलग अलग अब्ब जीना है
मुश्किल मरना है आसान
जान ओ मेरी जान
जान ओ मेरी जान
ओ मेरी जान मेरी जान

चुप रह के ख़ामोशी से
मैंने तुझे पुकारा भी
चुप रह के ख़ामोशी से
मैंने तुझे पुकारा भी
कभी कभी इन् आँखों से
मैंने किया इशारा भी
तेरे इशारे मई नहीं
समझी मैं कैसी नादान
जान ओ मेरी जान
जान ओ मेरी जान

तेरे नाम से ही मुझको
दुनियावाले जानेंगे
तेरे नाम से ही मुझको
दुनियावाले जानेंगे
तेरी सूरत देखके अब्ब लोग
मुझे पहचानेंगे
मै तेरी पहचान बनूँगी
तू मेरी पहचान
जान ओ मेरी जान
जान ओ मेरी जान

इस दुनिया की नजरों से
हमको दूर निकलना है
लेकिन तुझको याद रहे
हाथ पकड़कर चलना है
इस दुनिया की नजरों से
हमको दूर निकलना है
लेकिन तुझको याद रहे
हाथ पकड़कर चलना है
यहाँ तलक तोह ठीक था
आगे रास्ता है अनजान
जान ओ मेरी जान
जान मैं तेरी जान तेरी जान
मेरे सीने मैं तेरा दिल धड़के
तेरे सीने में मेरा दिल
मेरे सीने मैं तेरा दिल धड़के
तेरे सीने में मेरा दिल
अलग अलग अब्ब जीना है
मुश्किल मरना है आसान
जान ओ मेरी जान
जान मैं तेरी जान तेरी जान
जान मैं तेरी जान तेरी जान

Curiosità sulla canzone Jaan O Meri Jaan di Manhar Udhas

Chi ha composto la canzone “Jaan O Meri Jaan” di di Manhar Udhas?
La canzone “Jaan O Meri Jaan” di di Manhar Udhas è stata composta da Anand Bakshi.

Canzoni più popolari di Manhar Udhas

Altri artisti di Film score