Jab Hum Chhote The

LUCKY ALI, SYED ASLAM NOOR

जब हम छोटे होते थे
सोचा था की ये ऐसा होगा
ये जमाना क्यूँ ऐसा है, मेरी जान
अब हम बड़े हो गए
देखा है की वे ऐसा है
ये जमाना क्यूँ ऐसा है, मेरी जान
रास्ते हैं वही, है तो प्यार की कमी
मैं जो ढूँढता हैं मिले कहाँ
ये है तो एक ज़माना बहाना
सब को कुछ न कुछ कह के दिखाना
गुलशनों की कमी है, कमी है
ज़िन्दगी काट से बनी है नफरतें भी हैं यहीं
और प्यार की कमी
राही ढूंढें क्या तू अब यहाँ

बदले मौसम बदले हम
जाने अब अनजाने हो गए
जान कर हम हो गए अनजान
जोश ज़्यादा होश कम
हैरान हैं परेशान हैं सब
कयामत नहीं तो ये क्या है, मेरी जान
ये ज़मीन ये आसमान
फिर मिलेंगे दो जहाँ
बनेगा फिर से नया आशियान
इम्तेहान की घड़ी है, सजी है
जैसे वे दिन रात से जुडी है जिसने जाना उसी ने पहचाना
सदा ये दिल की उसी ने खूनी है रास्ते खुले वहीं
है नयी ये ज़िन्दगी
राही चल दिया है तू अब कहा

Curiosità sulla canzone Jab Hum Chhote The di Lucky Ali

Quando è stata rilasciata la canzone “Jab Hum Chhote The” di Lucky Ali?
La canzone Jab Hum Chhote The è stata rilasciata nel 1996, nell’album “Sunoh”.
Chi ha composto la canzone “Jab Hum Chhote The” di di Lucky Ali?
La canzone “Jab Hum Chhote The” di di Lucky Ali è stata composta da LUCKY ALI, SYED ASLAM NOOR.

Canzoni più popolari di Lucky Ali

Altri artisti di Pop rock