Dil Aise Na Samajhna

ASLAM, LUCKY ALI, Lucky Ali, Syed Aslam

दिल ऐसे ना समझना के तू है अकेला
मुश्किल मोड़ सही
हम रहे थे कभी ना कभी यहाँ पर
थोड़ी देर और सही

इस पल आए है, फिर कब जाएँगे
कहने सुनने आए थे, समझ के जाएँगे
मेरा ना कोई है पता इस जगह पर
यूँ तो है मेरा ये जहाँ
लाया क्या मैने कहूँ, कब मेरा है यहाँ पर
शायद हो पहले से बस्ता बसा सब यहाँ

अबर भी ठहरा है अभी कहकशा पर
खिला है देखो यहाँ वहाँ
मिल के बरसता ये चला है जहाँ पर
इसी की मर्ज़ी है हो तुम और हम भी यहाँ

जब नही था जहाँ, तब से ही कोई यहाँ
तो दिल क्यूँ ना मिल के रहे
वक़्त रहे ना सदा, यूँ गुज़र जाएगा
दिल एक साए में मिल
रह जाएँगी यादे, दो बाते जब
चला जाएगा, चला जाएगा

सुनने वाले ने कहने वाले को
वो बाते सुनाई समझने वालो को
तारे भी कैसे टिमटिमाते रातो में
कोई ना तन्हा है वहाँ
चले ही जाते है ये दिल को लुभा के
इन्हे के जाते ही आए सवेरा यहाँ

दिल ऐसे ना समझना के तू है अकेला
मुश्किल मोड़ सही

Curiosità sulla canzone Dil Aise Na Samajhna di Lucky Ali

Quando è stata rilasciata la canzone “Dil Aise Na Samajhna” di Lucky Ali?
La canzone Dil Aise Na Samajhna è stata rilasciata nel 2002, nell’album “Sifar”.
Chi ha composto la canzone “Dil Aise Na Samajhna” di di Lucky Ali?
La canzone “Dil Aise Na Samajhna” di di Lucky Ali è stata composta da ASLAM, LUCKY ALI, Lucky Ali, Syed Aslam.

Canzoni più popolari di Lucky Ali

Altri artisti di Pop rock