Chale Jaise Hawayein [Remix]
Welcome back
(?)
Say it
With the beat
चले जैसे हवाएँ सनन-सनन
उड़े जैसे परिंदे गगन-गगन
जायें तितलियाँ जैसे चमन-चमन (with the beat now come on)
यूँ ही घूमूँ मैं भी मगन-मगन (yeah like that)
हे हे हे हे वो वो (yeah come on)
हे हे हो हो आ आ
मैं दीवानी, दिल की रानी
ग़म से अनजानी (say what)
कब डरती हूँ, वो करती हूँ जो है ठानी
चले जैसे हवाएँ सनन सनन
उड़े जैसे परिंदे गगन गगन
Everybody, you sing with me
Just loose control and shout one two three come on
(?)
कोई रोके, कोई आये
जितना भी मुझको समझाये
मैं न सुनूँगी कभी
अपनी ही धुन में रहती हूँ
मैं पगली हूँ, मैं ज़िद्दी हूँ
कहते हैं ये तो सभी
कोई नहीं जाना के अरमान क्या है मेरा (come on yeah yeah yeah)
चले जैसे हवाएँ सनन सनन
उड़े जैसे परिंदे गगन गगन (what now)
जायें तितलियाँ जैसे चमन-चमन (thats right)
यूँ ही घूमूँ मैं भी मगन मगन
हे हे हे हे वो वो
हे हे हो हो आ आ
मैं दीवानी, दिल की रानी ग़म से अनजानी
कब डरती हूँ, वो करती हूँ जो है ठानी
चले जैसे हवाएँ सनन सनन
उड़े जैसे परिंदे गगन गगन
(?)
आये हसीनाएँ तो आये
मुझको दिखाने अपनी अदायें
मैं भी कुछ कम नहीं
आँखों में आँखें जो डालूँ
दिल मैं चुरा लूँ, होश चुरा लूँ
कोई हो कितना हसीं
मेरा हो गया वो जो एक बार मुझसे मिला (come on yeah yeah yeah)
चले जैसे हवाएँ सनन सनन
उड़े जैसे परिंदे गगन गगन (what now)
जायें भँवरे जैसे चमन चमन (thats right)
यूँ ही घूमूँ मैं भी मगन मगन (check it out come on)
हे हे हे हे वो वो
हे हे हो हो आ आ
मैं दीवाना, मैं अनजाना ग़म से बेगाना
हूँ आवारा, लेकिन प्यारा सबने माना
चले जैसे हवाएँ सनन सनन
उड़े जैसे परिंदे गगन गगन
जायें भँवरे जैसे चमन चमन
यूँ ही घूमूँ मैं भी मगन मगन
चले जैसे हवाएँ सनन सनन (चले जैसे हवाएँ सनन सनन)
उड़े जैसे परिंदे गगन गगन (उड़े जैसे परिंदे गगन गगन)